Shoaib Malik better spin player than Steve Smith says Yuzvendra Chahal | वनइंडिया हिंदी

2020-04-29 338

Team India's star spinner Yuzvendra Chahal talked about Shoaib Malik‘s ability to play spin. Recalling a match from Asia Cup 2018 in Dubai when India faced Pakistan, Chahal said he was impressed with the way Malik batted. He went on to say that the veteran is even better than Steve Smith in terms of facing spinners. Yuzvendra Chahal was asked to pick the best players of spin bowling in the world currently. He picked Virat Kohli and Rohit Sharma as the best players of spin bowling.

आज के दौर में शोएब मलिक और स्टीव स्मिथ के बीच तुलना करना मजाक जैसा ही होगा. क्योंकि स्टीव स्मिथ दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं. स्मिथ निरंतरता के साथ रन बना रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ सबसे बेहतर हैं. यहां तक कि विराट कोहली भी उनके आगे फेल हैं. हैरानी की बात ये है कि चहल ऐसा नहीं सोचते हैं. टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पाकिस्तान के शोएब मलिक को ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ से भी बेहतर बल्लेबाज बताया है. स्पिन खेलने की कला अब बहुत कम बल्लेबाजों को अच्छे से आती है. जिसके बारें में बहुत चर्चा होती रहती है. हालाँकि अब अच्छे स्पिनर भी बहुत कम ही नजर आते हैं.

#SteveSmith #Chahal #ShoaibMalik